अनियंत्रित ट्रेलर दुकान में घुसा, एक युवक की मौके पर हुई मौत

अनियंत्रित ट्रेलर दुकान में घुसा, एक युवक की मौके पर हुई मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर देवरिया।कोतवाली क्षेत्र के भभौली बाईपास पर देर रात्रि एक अनियंत्रित ट्रेलर घर में घुस गई। जिससे एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जहां बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने बाईपास पर ब्रेकर व अतिक्रमण के वजह से हुई दुर्घटना को लेकर नगर पंचायत के विरुद्ध आक्रोश जताया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उपनगर के भभौली बाईपास पर स्व. राजेश निगम पुत्र दीपक निगम की मकान व किराने की दुकान है । मंगलवार को दीपक निगम उम्र 35 वर्ष चौराहे के निकट ही मैरिज हॉल में शादी समारोह से वापस अपने घर जा रहे थे कि अभी वह अपने दुकान के सामने पहुंचे ही थे कि पूर्वी बाईपास के तरफ से कपरवार की तरफ जा रही रात्रि के 10:00 बजे के करीब अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें बुरी तरह से कुचलते हुए हुए दुकान में घुस गई। जहां दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसकी एक लड़की 8 वर्ष की दो छोटे-छोटे 5 वर्ष और 4 वर्ष बच्चे है। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी चांदनी व परिजनो की चीख पुकार मच गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को कब्जे में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया।वही आक्रोशित भीड़ ने सड़क को जाम कर दिया। जनता ने काफी हंगामा किया।मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम रास्ते को खुलवाया ।