साहित्य विधा प्रमुख की माता के निधन पर शोक सभा आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 देवरिया। साहित्य एवं कला के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के कार्यकारिणी सदस्य व साहित्य विधा प्रमुख डॉ0 सौरभ श्रीवास्तव की माता के निधन पर शोक का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शोक सभा का आयोजन मंगलवार को संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में उन्हीं के आवास पर सम्पन्न हुई। जहां उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की । शोक सभा में संस्कार भारती के महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, शक्ति कुमार गुप्ता, शशांक मणि त्रिपाठी, कृष्ण मोहन गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, अटल बनरवाल, अतुल बरनवाल गोपाल वर्मा, कैलाश वर्मा, कंचन बरनवाल, कपिल सोनी, कमलेश मित्तल, पूनम मणि त्रिपाठी, यशोदा जायसवाल, पुष्पा बरनवाल, प्रियंका जोशी, संगीताचार्य नित्यानन्द, रविकांत मणि त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, एकता, राजेन्द्र मौर्य, रामप्रवेश भारती, सज्जाद अली, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामप्रताप पाण्डेय, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।