मोटरसाइकिलों की हुई आमने सामने की टक्कर में कई घायल अस्पताल में भर्ती
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। मोटरसाइकिलों की हुई आमने सामने की टक्कर में कई घायल अस्पताल में भर्ती हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर ग्राम नगरची के पास सड़क पर दो तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिले आमने सामने टकरा गई। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।जिन्हें निकट सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव दतेली मार्ग पर ग्राम नगरची के पास बुधवार को शाम लगभग 4बजे हरगांव से अपने घर ग्राम गुरधपा थाना हरगांव निवासी समीर पुत्र मुन्ना अपनी मोटरसाइकिल नं.यूपी 34एई 7801से जा रहे थे।दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल नं.यूपी 34एपी 4064 से थाने के आरक्षी आ रहे थे तभी उक्त दोनो गाडियों में जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे समीर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया गया।समाचार लिखे जाने तक कानूनी प्रक्रिया जारी नहीं हुई थी।