एडवांस टैक्स जमा कर देश के विकास में सहयोगी बने व्यापारी: जायसवाल

निष्पक्ष जन अवलोकन

एडवांस टैक्स जमा कर देश के विकास में सहयोगी बने व्यापारी: जायसवाल

निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी:-नगर पालिका सभागार में आज बुधवार को आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला आयकर अधिकारी अरुण कुमार जायसवाल ने यहां पहुँचकर सभी व्यापारियों को आयकर के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयकर सभी को अच्छा नही लगता, लेकिन हमें समय से ही इसका भुगतान करना बहुत जरूरी है क्योंकि कर देने से ही हमारे सारे कार्य पूरे होते है। कर के माध्यम से ही सरकार के पास पैसा आता है। एडवांस टैक्स का समय से भुगतान कर देश के विकास में सहयोगी बने। डायरेक्ट टैक्स से विवाद से विश्वास योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया। इससे पहले पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, ओमबाबू वार्ष्णेय एवं डॉ उमेन्द्र गुप्ता ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। ओमबाबू वार्ष्णेय रामा, अमित वार्ष्णेय, सुधीर सोमानी, लोकेश बाबू, अंकिश पाल, अमित वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, मुनीश्वर राठी, डॉ राजाबाबू, डॉ प्रसून वार्ष्णेय, अक्षय जैन, पीयूष वार्ष्णेय, नितिन आनंद, उमंगराज, ब्रजेश बाबू, किशनपाल, उपेंद्र राठी, सुशांत असावा, आदि व्यापारी मौजूद रहे।