आजाद इंटर कालेज के पास बनी दुकानो मे खड़ी वैन मे संदिग्ध परिस्थितियो मे लगी भीषड़ आग पर फायर बिरिगेड टीम द्वारा पाया गया काबू
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। दुकान के अंदर खड़ी मारुति वैन में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। दुकान से निकल रही आग की लपटों को देख अफरा तफरी माहौल हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आस पास के लोग गैस रिफलिंग से आग लगने की आशंका जाता रहे है। मंगलवार की सुबह कस्बे के बस स्टॉप की निकट आजाद इंटर कॉलेज के पास स्थित एक दुकान में खड़ी मारुति वैन कार में आग लग गई। दुकान में मौजूद मोहम्मद एजाज ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी दुकान भीषण कह की चपेट में आ गई। और ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। स्थानीयन दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कई लोगों ने आग पर काबू पाने के तमाम प्रयास किए लेकिन उनके सभी प्रयास ना कामयाब रहे। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कार नष्ट हो चुकी थी। कार मालिक मोहम्मद एजाज ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने इस कार को खरीदा था और कार को दुकान के अंदर से बाहर निकालने के लिए उसने जैसे ही गाड़ी में चाभी लगाकर गाड़ी को स्टार्ट करने का प्रयास किया तभी अचानक आग लग गई। वही कार में गैस रिफिलिंग के दौरान दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।