एकमुश्त समाधान योजना के तहत एसडीओ ने किया बैठक

एकमुश्त समाधान योजना के तहत एसडीओ ने किया बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रुद्रपुर, देवरिया । मंगलवार को क्षेत्र के विद्युत वितरण उपखंड पकड़ी बाजार में एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल जमा करने के लिए एसडीओ चंदन कुमार जयसवाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों सहित उपभोक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान चन्दन कुमार जयसवाल ने एकमुश्त समाधान योजना को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि पहले आओ, अधिक लाभ पाओ। अर्थात अधिक लाभ पाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना मे 5 दिसंबर से 31दसंबर तक के अंदर विद्युत बिल जमा करने पर भारी छूट दी जाएगी। यह योजना तीन अवधि में लागू है। पहले अवधि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक व दूसरा अवधि 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक तथा तीसरा अवधि 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक निर्धारित है। जिन उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ लेना है, वह निर्धारित तिथि पर ओटीएस के माध्यम से एकमुश्त धनराशि को जमा करके लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। एसडीओ चंदन कुमार जायसवाल ने उपखंड के तमाम ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों से एकमुश्त समाधान योजना से अवगत कराया। और अधिक से अधिक विद्युत बकाया राशि जमा करने का आग्रह किया। वहीं बैठक में ग्राम प्रधान रामआषीश निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहला बकाया अपने ग्राम सभा में मेरे द्वारा देकर एक मुश्त समाधान योजना का आगाज किया जाएगा। इस दौरान जेई पचलड़ी शिव बाबू निषाद, कमलेश सिंह, ग्राम प्रधान संतोष यादव, सिद्धि विनायक गोड़, अंकित सिंह, श्याम नारायण, रामकरण पासवान, संजीव यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जेई विजय कुमार गौड़ ने किया।