भदोही में प्रांतीय रक्षक दल की 76वीं स्थापना दिवस मनाया गया

भदोही सीडीओ डॉ शिवाकांत द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि

भदोही में प्रांतीय रक्षक दल की 76वीं स्थापना दिवस मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। सन्तोष कुमार तिवारी।


भदोही। जनपद के ग्रामीण मिनी स्टेडियम चकमान्धाता में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग भदोही के तत्त्ववधान में प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी रहे। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ने जवानों के तीन टोली के परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण भी किया, कार्यक्रम में रस्साकसी और बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य बिकास अधिकारी ने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। साथ ही स्टेडियम का निरीक्षण भी किया और व्यायाम प्रशिक्षक रवि तिवारी ने मिनी स्टेडियम की तमाम समस्याओं के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि प्रांतीय रक्षक दल थल सेना का एक अंग है जो बीते 76 वर्षों से लगातार बेहतर कार्य कर रहे है, जहां भी ड्यूटी लगती है ईमानदारी से जवान कार्य करते है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने मिनी स्टेडियम के बारे में कहा कि स्टेडियम का काया कल्प हुआ है जो भी बाकी है उसे भी शीघ्र पूरा किया जायेगा, कहा कि स्टेडियम परिसर में जो अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे भी जल्द हटाने काम किया जायेगा। इस मौके पर दिनेश कुमार त्रिपाठी, रवि कुमार तिवारी, राजेंद्र प्रसाद बिन्द, आशुतोष गौतम, पुनीत कुमार, राकेश कुमार, भानु प्रताप सिंह समेत भारी संख्या में प्रांतीय रक्षक दल के जवान मौजूद रहे।