सिसैया चूरामणि में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

Bahraich

सिसैया चूरामणि में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर
सिसैया चूरामणि में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।बहराइच में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से औराही क्षेत्र अन्तर्गत पात्र असंतृप्त ग्रामवासियों को संतृप्त किये जाने के उद्देश्य से सिसैया चूरामणि में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव, भाजयुमो जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे। शिविर का उद्घाटन करने के उपरान्त विधायक श्री सिंह ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, कृषि, शिक्षा, पशुपालन, राजस्व, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, कौशल विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं रसद, श्रम, बैंक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण विभिन्न योजनाओं हेतु किये गये रजिस्ट्रेशन, मिलने वाली सुविधाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्टालों के निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने गोपूजन कर मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत पशुपालकों को गोवंशदान किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों को अन्नप्रासन कराया तथा बच्चों को बेबी किट का उपहार भेंट किया। स्टालों के निरीक्षण के उपरान्त मंच पर पहुंचकर विधायक श्री सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र, डेमो चेक, ग्रामीण अजीविका मिशन प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पोषण किट, मुख्यमंत्री आवास प्रमाण पत्र, जाब कार्ड, शौचालय प्रमाण पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होनें सेवा से संतृप्तिकरण शिविर आयोजन के लिए जिलाधिकारी तथा सहयोगी अधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से प्रत्येक पात्र असंतृप्त व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मिशन वर्ष 2047 से पूर्व भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के अन्त में डीएम ने विधायक महसी सहित उपस्थित सभी अतिथिगण एवं आमजन का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से अपील की कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाये