मथुरा वीडियो कॉल पर एसपी क्राइम बन कर प्रधान अध्यापक से 350000 की ठगी

मथुरा वीडियो कॉल पर एसपी क्राइम बन कर प्रधान अध्यापक से 350000 की ठगी

निष्पक्ष जन अवलोकन

 राहुल शर्मा मथुरा।

 मथुरा वीडियो कॉल पर वर्दी दिखाकर प्रधान अध्यापक से 350000 ठगी की। मथुरा गोवर्धन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक से 350000 रुपए ठग लिए। एसपी क्राइम बनकर मनी लांड्रिंग मोबाइल नंबर उसे होने की कहकर जेल भेजने तथा नौकरी से बर्खास्त करने की कहकर पैसे ठग लिए। पीड़ित गोवर्धन कृष्णा कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार सेरा सावला उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अध्यापक हैं। उनके अनुसार 3 दिसंबर को स्कूल में पढ़ा रहे थे तभी उनके पास एक फोन आया। सामने पुलिस की वर्दी पहनकर एक व्यक्ति बैठा था जिसने की अपने आप को एसपी क्राइम लखनऊ बताया जो की वर्दी पहने था और मनी लांड्रिंग में मोबाइल नंबर का प्रयोग होने की बात कही। और जांच में सहयोग न करने पर नौकरी से बर्खास्त करने और जेल भेजने की धमकी दी और कुछ कागजात भी दिखाएं जैसे कि मोबाइल नंबर आधार कार्ड पैन कार्ड। क्राइम से अपना नाम निकालने के लिए 350000 की डिमांड की। जिससे घबराकर पीड़ित प्रधान अध्यापक ने तीन खातों मैं 350000 रुपए डाल दिए। पैसा डालने के बाद पीड़ित प्रधान अध्यापक को अपनी गलती का एहसास हुआ। फिर पीड़ित प्रधान अध्यापक ने थाना गोवर्धन में अपनी शिकायत की। पुलिस ने साइबर थाने में जाकर शिकायत करने की सलाह दी। पीड़ित प्रधान अध्यापक साइबर क्राइम पहुंचे और साइबर क्राइम थाने में अपनी शिकायत की। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने निर्देश दिए और जांच शुरू कर दी। जनता से एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने जनता से अपील की कि इस तरह की साइबर ठगी से बच्चेअगर कोई ऐसा कॉल आता है तो साइबर थाने में शिकायत करें।