नई खड़ी क्रेता गाड़ी में लगी आग

नई खड़ी क्रेता गाड़ी में लगी आग

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा

 नई गाड़ी में लगी आग मथुरा के गांव कुम्हा मैं खड़ी नई क्रेता कार में आग लग गई बृहस्पतिवार की शाम को मथुरा से भागवत कथा सुनकर दंपत्ति सत्येंद्र चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सुधा चौधरी भागवत कथा सुनकर अपनी नई क्रेता कार से अपने गांव कुम्हा आए हुए थे। घर के सामने ही अपनी कर पार्क की थी और अपने घर में अंदर चले गए। करीब 7:00 के आसपास भरपूर हुआ तो उन्होंने घर खोलकर देखा उनकी नई क्रेता कार में आग लग रही थी। ग्रामीण आग बुझा रहे थे लेकिन आग बुझाने का नाम नहीं ले रही थी गाड़ी में आग लगा देखकर घर वाले भयभीत हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीण ने आपको बुलाया। आग बुझाने वाले गोला चौधरी, अतुल चौधरी, प्रवीण चौधरी पुनीत चौधरी, प्रवीण चौधरी, अमन चौधरी , नेपाल सिंह, गोला चौधरी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे.। रात में ही कंपनी से शिकायत की और कंपनी वाले अपनी गाड़ी की बदनामी के दर से रात को ही गाड़ी को ले गए। इसी क्रम में गाड़ी जलने की सुनकर मांट के पास गांव वाकला निवासी देवेंद्र सिंह, उदय सिंह और बलदेव के गांव शरोठा निवासी जयप्रकाश सिंह मार्ट की तरफ से कुम्हा जा रहे थे बीच रास्ते में ही अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। हादसे में देवेंद्र सिंह और उदयवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई घायल जयप्रकाश जी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक उदयवीर सिंह पूर्व सैनिक हैं। उनकी बेटी की 7 सितंबर को शादी होनी थी शादी की तैयारी चल रही थी इसी बीच यह घटना हो गई।