जिस जिस ने खाई रसमलाई उसकी हालत बिगड़ी, 400 की बिगड़ी तबीयत

जिस जिस ने खाई रसमलाई उसकी हालत बिगड़ी, 400 की बिगड़ी तबीयत

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा 

मांट के गांव जावरा की घटना जिसने खाई रसमलाई उसकी बिगड़ी हालात 400 बाराती और घराती बीमार, 10 लोगों की हालत गंभीर शादी समारोह में रसमलाई खाकर 400 बाराती और घराती की हालत बिगड़ी, 10 लोगों की हालत गंभीर कुछ का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घर पर ही रहकर इलाज कर रहे हैं। थाना मांट के जावरा निवासी केवल सिंह की दो बेटियों की शादी हेमलता भगाई निवासी सुमित कुमार के साथ हुई, जबकि दूसरी बेटी की शादी प्रेमलता हसनपुर निवासी नेपाल के साथ तय हुई थी। 6 दिसंबर को राय के अर्श ग्रीन गार्डन में हुई। केवल सिंह ने बताया कि रसमलाई खाकर 400 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई। जिसमें 10 की हालत नाजुक बताई गई है । 50 लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी घर रेहकर इलाज कर रहे हैं। जिस जिस ने रसमलाई खाई उसकी तबीयत बिगड़ गई तबीयत बिगड़ने वालों के नाम इस प्रकार हैं जावरा निवासी केवल सिंह, हरिप्रसाद, गजेंद्र सिंह, उदय सिंह, रविंद्र सिंह ,सत्येंद्र सिंह, ललित ,लक्ष्मी देवी, उमेश, मुन्नी देवी, अंजू, वीरमति, योगेश देवी आदि400 लोग बीमार हैं, 10 की हालत नाजुक बताई गई है।