मेडिकल कॉलेज में गंदगी व गैलरी में उपचार ले रहे मरीजों को देखरक भड़के डीएम, चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ को लगाई फटकार
वार्डों के रिनोवेशन कार्य में शिथिलता पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को कारण बताओ नोटिस, पूरे सप्ताह जनपद में रहकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश
वार्ड खुलवाकरक मरीजों को भर्ती कराया, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने हेतु प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को कड़े निर्देश
आयुष्मान कैम्प में 70 व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के अनिवार्य रुप से कार्ड बनाने के निर्देश
नगर पालिका द्वारा संचालित इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का कार्य 10 दिनों में पूर्ण कराने के निर्देश
13 ग्रामों को विलेज इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर से जोड़ने के लिए 2 करोड़ की धनराशि शासन स्तर से स्वीकृत, 50 लाख आवंटित,
आईसीसीसी से जुड़े कैमरों पर तीन बार इमरजेंसी सिग्नल देने पर तत्काल मिलेगी मदद,
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। आमजन को मूलभूत सुविधाओं के आच्छादन की हकीकत जाने के उद्देश्य से आज बुधवार को जिलाधिकारी श अक्षय त्रिपाठी ने जनपद के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रपाल मंदिर में आयुष्मान कैम्प, राजकीय मेडिकल कॉलेज, नगर पालिका द्वारा निर्माणाधीन इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर व डीपीआरओ कार्यालय में संचालित विलेज इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर के क्षेत्रपाल मंदिर में 70 वर्ष अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आयोजित कैम्प का शुभारंभ जिलाधिकारी ने एक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाकर किया। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी 70 वर्ष व इससे अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता की आधार पर बनाए जाएंगे, इसके लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी कैंप का आयोजन कर कार्ड बनाए जाएंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी ने ओपीडी वार्ड, ड्यूटी कक्ष, मरीज भर्ती वार्ड सहित शौचालय आदि का गहनता से निरीक्षण किया। मौके पर वार्डों के रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, जिसका पर्यवेक्षण अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 भवन झांसी विंग दीपांकर चौधरी कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था और लोक निर्माण विभाग में समन्वय की कमी के कारण जीर्णोद्धार का कार्य अधूरा पाया गया, जिसके चलते मरीजों को मजबूरन गैलरी में लेटकर उपचार कराना पड़ रहा है, इसके अलावा चिकित्सालय के शौचालय भी अत्यधिक गंदे पाये गए, _*जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य में शिथिलता, आपसी तालमेल की कमी व खराब व्यवस्थाओं पर कड़ी फटकार लगाते हुए अधिशासी अभियंता दीपांकर चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया व एक सप्ताह ललितपुर में ही रुककर अपनी देखरेख में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को बेहतर स्वास्थ सेवाएं देने एवं चिकित्सालय में पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर गैलरी में उपचार ले रहे मरीजों को तत्काल 2 वार्ड खुलवाकर शिफ्ट कराया और चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने के सख्त निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा संचालित होने वाले सुपर मार्केट स्थित निर्माणाधीन इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का भी निरीक्षण किया, उन्होंने निर्माण की प्रगति जानते हुए आगामी 10 दिनों में कार्य पूर्ण कराकर संचालन शुरु करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया।*_ उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के सम्बंध में प्रजेन्टेशन दिया गया था, इसलिए भारत सरकार के उच्चाधिकारियों की टीम इसके निरीक्षण हेतु जनपद का भ्रमण करेगी। उन्होंने बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों व चिन्हित स्थलों पर कैमरे लगाये गए हैं जिन्हें आईसीसीसी से कण्ट्रोल किया जाएगा, इससे जनपद में एक पब्लिक एड्रेस नेटवर्क बनेगा, साथ ही इसमें कचरा प्रबंधन/एफएसएसएम वाहनों की ट्रेकिंग, जनशिकायतों की सुनवाई व निस्तारण, टोलफ्री नम्बर 1533 व 14420 का संचालन किया जाएगा। _उन्होंने यह भी बताया कि यदि कैमरों के सामने अपनी हथेली से हाथ के अंगूठे को मोड़कर तीन बार हथेली बंद करके इमरजेंसी सिग्नल दिया जाएगा तो तत्काल यह मैसेज पुलिस के पास जाएगा और व्यक्ति के पास कुछ ही मिनटों में मदद पहुंच जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में स्थापित विलेज इन्टीग्रेटेड कण्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का भी निरीक्षण किया। _यहां पर बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद की 13 ग्राम पंचायतों को वीआईसीसीसी से जोड़ने के लिए शासन को 2 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था, जो स्वीकृत हो गया है तथा 50 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गई है, इन ग्रामों में छिपाई, कारीपहाड़ी, पंचमपुर, धमना, सूरीखुर्द, चौकी, निवारी, टेनगा, देवगढ़, पिपरई, इमलियाकलां, गोराकलां, जमौरा आदि शामिल हैं, इस पर जिलाधिकारी ने उक्त ग्राम पंचायतों को जल्द से जल्द वीआईसीसीसी से जोड़ने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। यह भी बताया गया कि वीआईसीसीसी से पूर्व में दो ग्रामों धौरा व जाखलौन को जोड़ा जा चुका है, इन ग्रामों में सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रतियोगी छात्रों के लिए ई-एजुकेशन, ऑपन वाईफाई, सीसीटीवी, सर्विलांस सिस्टम, ई-गवर्नेन्स, ई-हेल्थ, पब्लिक नेटवर्किंग व पब्लिक एड्रेस जैसी सेवाएं संचालित हो रही हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ डी नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।