प्रबन्धक के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठन के प्रबन्धकों ने जताया शोक
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया । बस्ती जिले के एवीएस कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक, प्रख्यात समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी, 48 वर्षीय अशोक त्रिपाठी का आकस्मिक निधन हो गया। निधन की जानकारी होने पर पूर्वांचल विद्यालय परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित विभिन्न संगठनों व निजी विद्यालय के प्रबन्धकों में शोक की लहर दौड़ गई। पू0वि0प0 के वरिष्ठ पदाधिकारी राणाप्रताप सिंह, रविकांत मणि त्रिपाठी, संजय कुमार यादव, शैलेश यादव वीरेन्द्र यादव, शिवानन्द विश्वकर्मा, आनंद त्रिपाठी, प्रमोद यादव, राजेंद्र पाठक, आशुतोष शर्मा, द्विग्विजय सिंह, डॉ0 आर एस यादव, राधाकृष्ण यादव, मनोज यादव, ज्ञानप्रकाश यादव, श्याम सुंदर यादव, रामभगत शर्मा, रंजीत निषाद, पुनीत यादव सहित डॉ0 गोस्वामी गौरव भारती, बलराम यादव, सोहन उपाध्याय, इमरान खान, संजय यादव, अमित प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनीत मिश्रा, राजेश सिंह, अरविंद यादव, बबलू जायसवाल आदि प्रबन्धकों ने शोक सम्वेदना व्यक्त किया है। प्रत्युष विहार के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि स्व0 अशोक त्रिपाठी के निधन से समाज के साथ-साथ शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । श्री त्रिपाठी विद्यालय के माध्यम से शिक्षा की ज्योति जलाने के साथ ही एक प्रख्यात समाजसेवी व पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण समर्पित थे ।