महसी सीओ बदले, डी के श्रीवास्तव ने लिया चार्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए क्षेत्रधिकारी ने जिले के महसी का चार्ज सम्भाल लिया। महसी के महराजगंज बाजार में में हुए सांप्रदायिक हिंसा होने के तुरंत बाद शासन ने महसी में तैनाथ रूपेंद्र गौड़ को निलंबित कर दिया था। उनके स्थान पर रामपुर से आये रवि पोखर को तैनाती मिली थी। लेकिन एक माह बीस दिन बाद रवि पोखर भी महसी तहसील क्षेत्र से हटा दिए गए। अब उनके स्थान पर डी के श्रीवास्तव कुंभ राशि का पुलिस क्षेत्र अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने महसी पहुंच कर चार्ज संभाल लिया है। क्षेत्राधिकार डीके श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी प्रकार उड़नता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।