जमुना में तैरता मिला शव
निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा ।
मथुरा । थाना बलदेव के अंतर्गत बरौली चौकी क्षेत्र आने वाला गांव तुला बुर्ज के पास जमुना नदी में एक शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरौली चौथ की इंचार्ज को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जमुना नदी से बाहर निकाल। ग्रामीणों से शव को लेकर पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं पढ़ पाया। जलचर द्वारा शव सिर खा लिया जिस वजह से शव की पहचान नहीं हो पाई। शव अर्धनग्न अवस्था में था। केवल जींस पहन रखी थी ।शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पंच नामा भर के पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेज दिया ।