एक नफर अभियुक्त भैंस चोर हुआ गिरफ्तार।
अभियुक्त के कब्जे से चार भैंस व एक पड़ा कीमत करीब चार लाख रूपये हुआ बरामद
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक,अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी तालबहेट, अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व वांछित/ वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पूराकला पुलिस द्वारा मु0,अ0,सं0, 120/2024 धारा 303(2)/317(2) B.N.S. में वांछित अभियुक्त मूलचन्द्र ढीमर पुत्र श्री गनपत ढीमर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम विजयपुरा मजरा खुशीपुरा थाना पूराकलाँ जनपद ललितपुर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चार भैंस व एक पड़ा बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय पेश किया जा रहा है । घटना का संक्षिप्त विवरण— वादी भइयन पुत्र भग्गू रजक निवासी हसारकलॉं मजरा कवरी खिरक थाना पूराकलां द्वारा थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वाइस्तवा 1.लघुआ पुत्र मदना 2.मूलचन्द्र पुत्र नामालूम 3.वीरन ढीमर पुत्र नामालूम गण ग्राम विजयपुरा थाना पूराकलॉं जनपद ललितपुर द्वारा वादी की 05 अदद भैंसे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । सूचना के आधार पर थाना पूराकला में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी तालबेहट के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगायी गयी थी । गठित टीमों द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया पूछताँछ का विवरण—अभियुक्त ने पूछतांछ में अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि साहब मैं व मेरे गिरोह के सदस्य मिलकर भैसो की चोरी करते हैं । हम लोग उनकी रैकी करते हैं व सुनसान जगहों, खेत व घरों से मौका पाकर भैसों की चोरी कर लेते हैं फिर उन भैसों को दूसरे जनपदों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं और उन रूपयो को हम सभी लोग आपस में बांट लेते हैं । ग्राम हसारकला के भइयन भैंस चराते वक्त भैंसों को अकेला छोड़कर चला जाता था इसी का मौका उठाकर हम लोग उसकी भैंसों को अपने साथ हाककर जगंल में ले गये थे और उन्हे छिपाकर रखे थे । हम लोग इन्ही भैसों को बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया साहब मुझे माफ कर दो मुझसे गलती हो गयी है ।