मामूली विवाद को लेकर वृद्ध के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला बाजपेई नगर में गली से निकलने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए, जिसके बाद दो नामजदों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी, जिससे वृद्ध के सिर में गंभीर चोट आ गई, पीड़ित ने तत्काल ही स्थानीय थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए स्थानीय पुलिस को अपने साथ हुई मारपीट की घटना से अवगत कराया, तुरंत ही स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजदों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मुन्ना लाल पुत्र साहूकार निवासी बाजपेई नगर भरथना ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बीते सोमवार की शाम लगभग 6 बजे वह अपने घर के पास एक दुकान पर जा रहा था तभी उक्त मोहल्ले निवासी सुरेन्द्र व मिठ्ठू पुत्रगण बुधु ने मुझे गली से निकलने को लेकर मेरे साथ गाली गलौज कर दी जब मैंने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त नामजदों ने मेरे साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी, जिससे मेरे सिर में गंभीर चोट आ गई ।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।