भदोही एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने गोपीगंज थाने का किया औचक निरीक्षण

#गोपीगंज थाना परिसर में बन रहे मेडिकल प्रशाधन की देखी प्रगति #आईजीआरएस, जनसुनवाई, समेत तमाम फ़ाइल का किया अवलोकन

भदोही एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने गोपीगंज थाने का किया औचक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। सन्तोष कुमार तिवारी। भदोही। जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने मंगलवार को गोपीगंज कोतवाली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोपीगंज कोतवाली परिसर में बन रहे मेडिकल प्रशाधन की प्रगति भी देखी और इसे नियत समय के अंदर पूरा करने का निर्देश भी दिया।गोपीगंज कोतवाली पहुंची पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस, जनसुनवाई, शिकायत रजिस्टर, शिकायत की स्थिति और फीडबैक समेत तमाम बिंदुओं का अवलोकन किया। तथा सम्बंधित को नियत समय और सही ढंग से कार्यों को करने का निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ के मद्देनजर भदोही जनपद के हाईवे पर स्थित औराई, गोपीगंज और ऊंज थाना में विशेष व्यवस्था रहेगी। कहा कि पुलिस मुख्यालय से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसके हिसाब से कार्य किया जायेगा।