मथुरा में जीआरपी ने दो मादक पदार्थ के तस्कर पकड़े
7 किलो से ज्यादा गांजा बरामद, रेगुलर चेकिंग के दौरान हत्थे चढ़े
निष्पक्ष जन अवलोकन
राजीव सिंघल ।
मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने कोसीकला स्टेशन पर ट्रेन में तस्करी का लाया गया 7 किलो 720 ग्राम गांजे के साथ चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजकीय थाना प्रभारी निरीक्षक समरपाल सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अंकुज धामा चौकी प्रभारी कोसी कला व सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह आरपीएफ पुलिस टीम के साथ ट्रेनों में होने वाली तस्करी को रोकने के लिए कोसी कला रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग टीम ने प्लेटफार्म संख्या 3/4 की दिल्ली वाली साइड के अंतिम छोर पर रेलवे स्टेशन कोसीकला पर बनी सीट पर बैठे दो युवकों को शक होने पर चेक किया ।
जिनके पास एक बैग था, तलाशी के दौरान उनके पास से 7 किलो 720 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि एक का नाम अमित गांव पुटॣ थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर व कपिल कुमार निवासी मूलचंद विहार कॉलोनी थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर है।
पुलिस को इन लोगों ने बताया कि वह गं।जे की बिक्री करने के लिए ले जा रहे थे ।
रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गए जानकारी के अनुसार गं।जे को सस्ते दामों पर लाकर विभिन्न जनपदों एवं आसपास के क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचते हैं पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह ट्रेन के माध्यम से ही लाने ले जाने का काम करते हैं। और क्षेत्र में ऑर्डर के हिसाब से माल सप्लाई करते है।