बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

निष्पक्ष जन अवलोकन।बहराइच। बांग्लादेश में बीते कई दिनों से वहां रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाने व चिन्मय कृष्ण की गिरफ्तारी के विरोध में आज नवाबगंज में स्थित जवाहर इंटर कॉलेज से एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली नवाबगंज के जवाहर इंटर कॉलेज से होकर बाजार होते हैं नवाबगंज चौक होकर थाना नवाबगंज पहुंची, जहां पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में आम जनमानस के साथ ही युवा भी शामिल हुए। मनीष पांडेय (समाजसेवी) ने कह बांग्लादेश में हिंदुओं व साधु संतों पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसे वहां की सरकार रोक नहीं पा रही है। इसको लेकर हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश है। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल तैनाती इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर स्थित मजार और मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रदर्शन में मनीष पांडेय (समाजसेवी) अजय शर्मा,विश्व दीप राहुल मिश्र,समित पटेल,प्रहलाद पटेल,राजेश वर्मा,नीरज मिश्र,शिवम्,साबितराम,कमलेश,सूरज,प्रदीप वर्मा,पवन वर्मा,अजय चौधरी,कल्लू सिंह ,संजय सिंह,अरुण सिंह हजारों की तादाद में मनीष पांडेय के समर्थक मौजूद रहे।