गन्ना बुवाई हेतु बीज चयन मे सावधानी बरते किसान

गन्ना बुवाई हेतु बीज चयन मे सावधानी बरते किसान

निस्पक्ष जन अवलोकन।   प्रेम शंकर। 

पीलीभीत । गन्ना बुवाई हेतु बीज चयन मे सावधानी बरते किसान पीलीभीत 09 दिसंबर आज सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर के चीनी मिल पीलीभीत क्षेत्र के ग्राम दियोरिया में वृहद गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । डॉ प्रवीण कुमार कपिल सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान शाहजहांपुर द्वारा उपस्थित कृषकों को गन्ने की आधुनिक वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।कपिल द्वारा बताया गया कि किसान भाई गन्ना बुवाई हेतु बीज चयन मे सावधानी बरतें l बुवाई के लिए कीट एवं व्याधि रहित बीज का चयन करे l गन्ना फसल के पोषण प्रबंधन, कीट रोग प्रबंधन एवं गन्ने की नवीनतम किस्मों के बारे में जानकारी दी गई। किसानो से अनुरोध किया गया कि वह भूलकर भी को. 0238 की बुवाई न करे l यह किस्म रोग ग्रसित हो चुकी है l गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।साथ ही उनके द्वारा गन्ने की सहफसली खेती के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान भाई गन्ने के साथ दलहनी, तिलहनी, सब्जी, एवं मशाले वाली फसलों की खेती कर सकते है l सहफसली खेती से अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते है l के.बी.शर्मा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल पीलीभीत द्वारा गन्ना आपूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए कृषकों की समस्याओं का समुचित निराकरण किया गया। इफको एम सी के प्रतिनिधि आशुतोष द्विवेदी द्वारा इफको के विभिन्न उत्पादों की जानकारी दी गई । मनोज कुमार साहू ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर द्वारा गोष्ठी में आए अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।गोष्ठी में प्रेम शंकर प्रसाद गन्ना पर्यवेक्षक सहित मो.मुकीम,राम मोहन तिवारी,हरि ओम सिंह ,सत्यवीर सिंह, गोविन्द मिश्रा ,रजनीश सिंह ,हारून खान आदि सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।