युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में 76वां पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मार्च पास्ट की ली सलामी

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में 76वां पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन

विजय कुमार सैनी

संत कबीर नगर । युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में आयोजित 76वां पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह जनपद के हीरा लाल इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मार्च पास्ट में पुरुष एवम् महिला पी आर डी स्वयं सेवकों के कुल 69 जवानों ने प्रतिभाग किया। मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने मार्च पास्ट की सलामी लिया। इस अवसर पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पी आर डी जवानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में पी आर डी जवानों के ड्यूटी तथा वेतन में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि 2018 से पूर्व जवानों की ड्यूटी बहुत कम लगती थी जो आज काफी संख्या में लग रही है। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी से वे जवानों की बेहतरी के लिए स्वयं कोशिश करेंगे। पी आर डी जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं इसलिए सरकार इनकी सुविधाओं में लगातार वृद्धि कर रही है। जिला यूवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि इस समय जिले में कुल 392 जवान हैं जिसमे 248 जवान ड्यूटीरत हैं। विभाग के बजट से 185 और 63 जवानों की गैर विभागों में ड्यूटी लगाई जाती है। विभाग द्वारा पी आर डी जवानों के लिए मृतक आश्रितों के चयन की प्रक्रिया, मासिक रिफ्रेसर परेड, पी आर डी स्थापना दिवस, प्रत्येक वर्ष पी आर डी पुनर्प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण आदि बहुत से नवीन और क्षमता संवर्धन के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के पी आर डी जवानों की ड्यूटी मुख्यालय द्वारा साफ्टवेयर के माध्यम से लगाकर रचनात्मक एवम पारदर्शी प्रक्रिया की शुरुआत हुई है। इस अवसर पर पी आरडी जवानों के मध्य रस्साकसी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। रस्साकसी में खलीलाबाद कंपनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिलाओं और पुरुषों की 100 मीटर की दौड़ में क्रमशः लक्ष्मी और फिरोज आलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आराधना द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, रितेश वर्मा, राघवेंद्र पाल तथा विकास, गोरख प्रसाद, प्रदीप, रामनाथ आदि उपस्थित रहे।