ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन पर एक युवक तेज रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत ही गई। युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 1136/2 के समीप शुक्रवार की देर रात लगभग साढ़े आठ बजे दिल्ली से चलकर कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ़्तार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है। उक्त घटना के बाद चंपारण हमसफर एक्स्प्रेस को लगभग 15 मिनट तक ट्रैक पर रोकना पड़ा जिसके बाद ट्रेन को लगभग रात्रि पौने नौ बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया । 

मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की शिनाख्त प्रकाश पोरवाल पुत्र स्व. शिव गोविंद पोरवाल उम्र 35 वर्ष निवासी गणेश मील मोतीगंज भरथना के रूप में की गई। मृतक प्रकाश कस्बे के ग्राम कुंवरा में एक किराने की दुकान किए हुए था। मृतक के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। मृतक अपनी मां माया देवी तथा अपने बड़े भाई मंटू पोरवाल के साथ गणेश राइस मिल मोतीगंज में रहता था। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उक्त हदय विदारक घटना से मृतक की मां माया देवी तथा बड़े भाई मंटू पोरवाल समेत तमाम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे अपनी मां तथा बड़े भाई समेत परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है।