लखनऊ में बसेगा नया शहर; LDA ने जारी किया लेआउट, मिलेंगे 2000 प्लॉट और 10 हजार फ्लैट

लखनऊ में बसेगा नया शहर; LDA ने जारी किया लेआउट, मिलेंगे 2000 प्लॉट और 10 हजार फ्लैट

निष्पक्ष जन अवलोकन। आनंद पाण्डेय। लखनऊ में बसेगा नया शहर; LDA ने जारी किया लेआउट, मिलेंगे 2000 प्लॉट और 10 हजार फ्लैट लखनऊ में बढ़ती आबादी को देखते हुए बसाई जाएगी वेलनेस सिटी, आइए जानते हैं इस नए शहर में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएंसुल्तानपुर रोड पर विकसित की जाने वाली वेलनेस सिटी का लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ले आउट जारी कर दिया है. लगभग 77 एकड़ में लगभग 2000 प्लॉट विकसित किए जाएंगे. वहीं, 362.4 1 एकड़ में फ्लैट यानी ग्रुप हाउसिंग बनेंगे. जिनकी संख्या लगभग 10000 से ज्यादा होगी.इस नई कॉलोनी में लगभग 17% हरियाली होगी. लगभग 204 एकड़ में पार्क बनाए जाएंगे. इस कॉलोनी को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि वैलनेस सिटी में सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा. लोगों के रहने, इलाज और अन्य व्यवस्थाएं विश्व स्तरीय होंगी. जल्दी ही कॉलोनी का विकास शुरू किया जाएगा. जिसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार अधिग्रहण प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रहा है.