ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की हुई संदिग्ध मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन
नितिन दीक्षित
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र में होमगार्ड में तैनात होमगार्ड जवान का शव ऊसराहार भरथना मार्ग स्थित ग्राम नगला अजीत के समीप सड़क किनारे देर रात लगभग 8बजे पडा मिला. होमगार्ड जवान के शव के पास उसकी मोपेड भी पड़ी हुई थी।. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड जवान अशोक कुमार पुत्र राम स्वरूप उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम नगला भारा उमरसैंडा बीते शुक्रवार की देर शाम अपनी मोपेड पर सवार होकर ड्यूटी के लिए फायर स्टेशन भैंसाई (भरथना) जा रहे थे।. तभी ऊसराहार भरथना मार्ग स्थित ग्राम नगला अजीत के समीप सड़क किनारे देर रात लगभग 8बजे उनके शव मोपेड के साथ रास्ते में पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर होम गार्ड को बेसुध समझ कर भरथना चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों में गार्ड को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी बिटोला देवी का कहना है कि उनके पति रोज की भाँती मोपेड पर सवार होकर ड्यूटी के लिए फायर स्टेशन भैंसाई जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी दुखद म्रत्यु हुयी है।. उक्त हदय विदारक घटना से मृतक की पत्नी समेत मृतक के दोनों पुत्र अनुज कुमार 18 वर्ष, राहुल कुमार 23 वर्ष समेत तमाम परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीँ उक्त घटना से विभाग में भी शोक की लहर है.
ग्राम प्रधान राम मिलन ने जानकारी देते हुए बताया है कि होमगार्ड की म्रत्यु हदयाघात से प्रतीत होती है।. उक्त घटना से मृतक की पत्नी और दोनों पुत्र बुरी तरह से व्यथित है. सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक ब्रजनंदन ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।.