पिता को गायब करने का लगाया आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार

निष्पक्ष जन अवलोकन

पिता को गायब करने का लगाया आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव तरैंचा से जमीन को हथियाने को लेकर एक वृध्द को गायब करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता पुत्री ने इसकी शिकायत एसएसपी की है। गांव निवावी रामश्री पुत्री खूबचन्द ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह सात भाई- बहिन हैं, जिनमें तीन भाई हैं, दो भाई अत्यधिक चालाक जालसाज किस्म के हैं जो हरियाणा में रहते हैं। उनके पिता के नाम लगभग 15 बीघा जमीन थी। उक्त जमीन को दरियाव, सूरजपाल बेईमानी पूर्वक लेना चाहते थे। प्रार्थिनी के बीच के भाई इन्द्रपाल अत्यधिक सीधे सरल स्वभाव के हैं जो बाल बच्चों सहित गाँव में ही रहते हैं। प्रार्थिनी व बहिन जयदेवी दोनों अविवाहित बहनें, भाई इन्द्रपाल के साथ ही रह रहे हैं। दरियाव व सूरजपाल पुत्रगण खूबचन्द व मनोज पुत्र दरियाव सिंह निवासी ग्राम तरैचा व रघुराज पुत्र जयंसिंह निवासी ग्राम अठगौना दिनांक 06-08-2023 को सभी उनके पिता को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने लगे, जब प्रार्थिनी व बहिन जयदेवी, भाई इन्द्रपाल ने विरोध किया तो इन लोगों ने मारापीटा और अगले दिन तहसील बिल्सी ले जाकर जबरन डरा धमका कर मेरे पिता को कहीं गायब कर दिया। उन्हे काफी ढूंढा व तलाश किया लेकिन अब तक वह नहीं मिले हैं। इसको लेकर थाना पुलिस को कई बार अवगत कराया गया। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। पीड़िता ने एसएसपी से उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।