भदोही में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रभाकर तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित

भदोही में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रभाकर तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित
भदोही में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रभाकर तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी l

भदोही में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रभाकर तिवारी अध्यक्ष और दीपक कुमार पाण्डेय महासचिव, बृजेन्द्र कुमार सिन्हा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संतोष कुमार सिंह कोषाध्यक्ष निवार्चित हुए हैं। प्रभाकर तिवारी ने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को 527 मतों से पराजित किया।महासचिव पद के लिए दीपक कुमार को 594 मत और आनन्द कुमार शुक्ला को 362 मत मिले। दीपक कुमार ने आनन्द कुमार शुक्ला को 232 मतों से पराजित किया है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए बृजेंद्र कुमार सिन्हा 752 मत पाकर निर्वाचित हुए जबकि राम शिरोमणि यादव को 255 मतों से ही संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद हेतु संतोष कुमार सिंह 610 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव मैदान में इस बार कुल 1325 में 1099 अधिवक्ता मतदाताओ ने हिस्सा लिया। शुक्रवार को मतदान हुआ था। शनिवार को एल्डर्स कमेटी के सदस्यों के मौजूदगी में मतों की गिनती कराई गई। जिला कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में मतगणना हुई। गहमागहमी के बीच अध्यक्ष पद सहित सभी प्रत्याशियों का परिणाम आया। परिणाम की घोषणा होते ही जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी तथा हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों में मायूशी देखने को मिली। हालांकि जीत के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया। मालूम हो कि पिछले चुनाव में सूर्यदत्त पाण्डेय अध्यक्ष, आलोक दूबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरजीत सिंह महामंत्री और हरिओम बिन्द कोषाध्यक्ष चुने गये थे।