भदोही में कुएं में मिला वृद्ध का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।...
गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवाँ माफ़ी गांव में खेत में स्थित एक ट्यूवेल के कुएं से वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना के बाद पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शव को कुएं से बाहर निकला। जानकारी के मुताबिक अमवाँ गांव निवासी मुकेश मिश्रा के खेत में स्थित ट्यूबवेल के कुएं में बुधवार की शाम को एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव दिखाई पड़ा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने वृद्ध के शव को बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुएं में अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही हैं। वृद्ध के मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव के शिनाख्त के बाद ही हो सकता हैं।