विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर भारतीय योग परिषद् द्वारा ध्यान कार्यशाला का हुआ आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर भारतीय योग परिषद् द्वारा ध्यान कार्यशाला का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। योगेश जायसवाल। लखनऊ। नवसृजित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर लखनऊ में आज भारतीय योग परिषद् एवं वैदिक मित्र न्यास के संयुक्त तत्वाधान में ध्यान कार्यशाला का आयोजन जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी पर पुष्प एवं माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। वैदिक मित्र न्यास के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्त ने मंच पर पधारे सभी अतिथियों को सतकार किया एवं ध्यान को केन्द्रित करते हुए ध्यान से होने वाले लाभों व दैनिक जीवन में निरन्तर किये जाने पर जोर दिया, जिसमें अतिथि डाॅ सी0पी0 शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों को ध्यान के बारे में चर्चा की, कार्यक्रम में उपस्थित अति विशिष्ठ अतिथि रामपाल शर्मा जी ने योग के होने वाले लाभ के बारें में कहा, अतिथि डाॅ शिल्पी ने ध्यान के किये जाने से होने वाले प्रभाव बताये। फिटनेश सेन्टर के प्रबन्धक कुणाल वर्मा द्वारा सभी फिजियोंथैरेपी के बारें मे बताया गया, ऐ0के0हेल्प सोशल फाउन्डेशन की अध्यक्ष नीलू पाण्डेय ने योग के बारे में बताया, जे0पी0 मेमोरियल संस्थान की अध्यक्ष योगिता मिश्रा व नीलम मिश्रा सभी को ध्यान किये जाने को लेकर अपने विचार रखे। परिषद की सहयोगी संस्थाये श्री गणेश प्रसाद स्मारक सेवा संस्थान से सचिव नीरज शर्मा, अमित त्रिपाठी एच0जी0 फाउण्डेशन, समर्पण समिति कुशीनगर, सचेत फाउण्डेशन से नकुल सक्सेना, मोनी सिंह युवाजनशक्ति संगठन, ग्रामीण कृषि पशुधन एव उद्यान विकास संस्थान से संतोष सिंह, लर्नेट LEARNET से प्रियंका वर्मा, डाॅ वेद प्रकाश शर्मा, नीलम तिवारी, श्याम नारायण सिंह, दिनेश चन्द्र मिश्र, रजनी सेठ, रूप चन्द्र साहू, योगाचार्या कोमल चंद्रामणी, निवेदिता सिंह, विभा शुक्ला, एस0 के दुबे, आर के द्विवेदी, डाॅ राकेश कुमार श्रीवास्तव इत्यादि लोग ने प्रतिभाग कियां। कार्यक्रम के समापन पर भारतीय योग परिषद के निदेशक सर्वेश कुमार सोनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और ध्यान व योग, साधना को किये जाने को अपने जीवनशैली में अपनाने के लिए सभी से कहा।