अधिवक्ताओ की महीनो की जद्दोजहद रंग लाई शाशन द्वारा उपनिबंधक कार्यालय स्थानांतरण की मांग को मानलिया गया

अधिवक्ताओ की महीनो की जद्दोजहद रंग लाई शाशन द्वारा उपनिबंधक कार्यालय स्थानांतरण की मांग को मानलिया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। अधिवक्ताओं की एक माह से चल रही कलम बंद हड़ताल आम सभा की बैठक के पश्चात खत्म कर दी गयी है। हड़ताल के खत्म होने के पश्चात तहसील में एक बार पुनः रौनक आ गयी है। उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण तहसील से दूर बाईपास मार्ग पर बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू कर दी थी। जिसको लेकर वकीलों ने तहसील के सभी न्यायालयों व उपनिबंधक कार्यालय के समस्त कार्यों का बहिष्कार कर प्रदर्शन करते चले आ रहे थे। जिस पर अधिवक्ताओं ने सी ओ कार्यालय के निकट उपनिबंधक कार्यालय के निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखा था। इस प्रस्ताव पर स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया है। इस बात को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने बार सभागार में आम सभा की बैठक की। जिसमे बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने बताया कि उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण सी ओ कार्यालय के निकट कराये जाने का प्रस्ताव तहसील प्रशासन द्वारा शासन को भेजा गया है। जिसके चलते हड़ताल समाप्त की जाती है। सोमवार को सभी न्यायालयों व रजिस्ट्री दफ्तर के कार्य विधिवत तरीके से किये जायेंगे। जिस पर बैठक में मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने सहमति व्यक्त की। हड़ताल समाप्त होने के पश्चात वादकारियों और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात करके उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किये। इस मौके पर बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम,संजय सिंह नम्बरदार,राजीव नयन तिवारी,रामसिंह चौहान, ओमप्रकाश यादव,इन्द्रेश शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,अलीउद्दीन शेख, हरीश मौर्य,फहद मंसूरी,असद अब्बासी,रमेशचन्द्र रावत,संजय सिंह, अनीत रावत,मनीश,महेन्द्र,राजेश सिंह,नफीस अहमद,सर्वेश श्रीवास्तव,पुलकित श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।