उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा लेखपाल की शिनाख्त पर 30 गरीबों को कम्बल वितरित किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील क्षेत्र के गरीबों, निराश्रित विधवाओं,बृद्व व दिब्यागो को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा की शिनाख्त पर 30 गरीबों कोटवाधाम,अरियामऊ के लोगों को कम्बल वितरित किया है। कम्बल पाकर गरीब निराश्रित विधवाओं के चेहरे खिल उठे। शनिवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा की शिनाख्त पर अरियामऊ कोटवा धाम,तहसीपुर के असंहाय विधवा, दिव्यांग एंव बृद्व जनों को कोटवाधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कम्बल वितरित किया।इस मौके पर बृजेश कुमार रावत एडवोकेट, राम आशीष अमित यादव आदि मौजूद रहे।