सेना का अधिकारी बनकर किया विदेशी महिला के साथ दुराचार
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा। ताजनगरी आगरा एक बार फिर शर्मसार हुई है जहां कनाडा से भारत घूमने आई एक विदेशी महिला के साथ अपने आपको सेना का अधिकारी बताने वाले युवक ने उसके साथ दोस्ती की और उसे अपने विश्वास में लेते हुए ताजनगरी के एक होटल में ले जाकर, धोखे से नशीला वस्तु देकर उसके साथ दुराचार किया और जब होश में आने पर युवती ने अपने आप को आपतिजनक स्थिति में पाया तो उसने नाराजगी जाहिर की लेकिन आरोपी ने उससे माफी मांगने का नाटक किया और कहा कि वह वह उससे प्यार करता है और उससे विवाह करना चाहता है । बाद में आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह सेना में नहीं वरन् रॉ खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है । इस तरह वह लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा ।लेकिन जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसने शादी से इंकार कर दिया और उसकी आपतिजनक तस्वीरों से ब्लैकमेल करते हुए उसे अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। पीड़िता ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सिकंदरा में तहरीर देकर साहिल और आरिफ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस के धारा 64, 123, 351(2), 74 और आई टी एक्ट के धारा 67 के अतर्गत मुक़दमा दर्ज करते हुए पीड़िता के 161 के बयान दर्ज किए है