शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
निष्पक्ष जन अवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
मातृभूमि के लिए क्रान्तिकारिओं का त्याग, समर्पण और बलिदान सदैव वंदनीय रहेगा-शिवम श्रीवास्तव
रूद्रपुर, देवरिया । देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले काकोरी कांड के अमर क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्लाह खां, रामप्रसाद बिस्मिल व ठाकुर रोशन सिंह का 96वां शहादत दिवस भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में मनाया गया। जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद अशफाक उल्लाह खां, राम प्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। इस दौरान शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले भारत माता के अमर सपूतों के वजह से ही आज हम सभी आजाद हैं । भारत मां के इन वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश क़ो आजाद कराया । ऐसे अमर क्रान्तिकारिओं का मातृभूमि के लिए त्याग, समर्पण और बलिदान सदैव वंदनीय रहेगा । अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भीम सोनकर ने कहा कि हिन्दुतान का कण-कण, मातृभूमि को आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद क्रांतिकारियों के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। इस दौरान युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अनिल गौतम, दीपक सिंह, मंडल महामंत्री निलेश श्रीवास्तव, मंडल मंत्री विकास पाण्डेय, सर्वेश दुबे, जितेंद्र यादव, अजय भारती, निखिल मौर्य, अभिषेक मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, रजत जयसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।