ए ई एम सी ए एसोसिएशन का वार्षिक राज्य अधिवेशन 21 व 22 दिसम्बर को महराजगंज में
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रूद्रपुर। ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड संगठन का वार्षिक राज्य अधिवेशन 21 और 22 दिसंबर को महाराजगंज में होने जा रहा है बड़े ही उत्साह और एकजुटता के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगे हुए हैं । आप सभी स्वजातीय बंधुओं से अपील है कि ज्यादे से ज्यादा तादाद में अधिवेशन में हिस्सेदारी कर सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक विषयों पर गहराई से मंथन हो और साथ ही भविष्य के लिए रणनीति तैयार हो । आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष रवि शर्मा ने उक्त बातें एक मुलाकात में कहीं । उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता से हर तरह के विकास के रास्ते प्रशस्त होते हैं । वर्तमान दौर में एसोसिएशन का 25 वां राज्य अधिवेशन मानवीय मूल्यों के हिफाज़त तथा शोषण के हर तरिके का विरोध पर अधारित है । जिला महराजगंज के मुख्य चौराहे से दो किलोमीटर फरेंदा रोड पर बाला जी मैरेज लांन में यह अधिवेशन 21और 22 दिसंबर दिन शनिवार व रविवार को होना तय है । एसोसिएशन के अधिवेशन में एसोसिएशन के उद्देश्यों , लक्ष्य, और कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी व समाजोत्थान के लिए कई बिंदुओं पर ठोस कदम उठाए जाएंगे । आगंतुक मेहमानों व वक्ताओं द्वारा अपने समाज की तस्वीर महापद्मनंद से लेकर आज तक की अपने व्याख्यानों के माध्यम से सबके बीच रखी जाएगी ।