काजीपुर मे रामगोपाल के घर मे शार्ट सर्किट होने से लाखो की नगदी सहित 2 कोंटल मेंथा आयल जलकर हुआ धुआँ धुआँ

काजीपुर मे रामगोपाल के घर मे शार्ट सर्किट होने से लाखो की नगदी सहित 2 कोंटल मेंथा आयल जलकर हुआ धुआँ धुआँ

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के मोहल्ला काजीपुर में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गयी। जिससे बक्से में रखे 2 लाख 80 हजार की नकदी व दो कुन्टल मेंथा ऑयल समेत घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सोमवार को कस्बा फतेहपुर के रामनगर रोड पर स्थित मोहल्ला काजीपुर निवासी रामगोपाल का होटल है उसी के पीछे 2 कमरों का मकान बना हुआ है। रात्रि करीब 12 बजे पीछे कमरे से तेज धुंआ निकलने लगा। जब परिवार के लोगो ने दरवाजा खोला तो कमरे में आग फैल चुकी थी देखते ही देखते दोनो कमरों से आग की लपटे ऊँची ऊँची उठने लगी। अफरा तफरी का माहौल देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रामगोपाल ने बताया कि वह कैटरिंग का काम भी करता है लेबरों को देने के लिए 2 लाख 80 हजार रूपये बक्से में रखा था। वहीं चार करपों में दो कुन्टल मेन्था ऑयल भी रखा हुआ था। साथ ही अनाज, कपड़ा,बर्तन आदि घर घ्रहस्ती का सामान आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो चुके है।