10 वर्षीय बालिका को बंदरों ने काटकर किया लहुलुहान
निष्पक्ष जनअवलोकन ।
अजय रावत।
सिरौलीगौसपुर।कोटवाधाम मंन्दिर के पास एक 10 वर्षीय बालिका को बंदरों ने काट कर लहुलुहान कर दिया है।परिजन उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम ले गये जंहा से बालिका को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर रेफर कर दिया है।मामला कोटवाधाम मंन्दिर के सामने अरियामऊ गांव का है जंहा कि 10वर्षीय बालिका कंचन पुत्री रामनरेश नल पर पानी पीने गयी थी बंदरों ने उसे दौडा कर हाथ व शरीर के अन्य भागों में काटकर लहुलुहान कर दिया।घायला वस्था परिजन कंचन को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम ले गये जंहा मौजूद डाक्टर विवेक कुमार ने संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर रेफर कर दिया है।