निकाली गई सत्यनाम पदयात्रा
निष्पक्ष जनअवलोकन
अजय रावत ।
सिरौलीगौसपुर।मरुई थाना सुबेहा से रविवार की अपराह्न बाबा कल्लू दास यादव की अध्यक्षता में निकली सत्यनाम पदयात्रा सोमवती अमावस्या को श्रीकोटवाधाम पंहुची।
तहसील हैदरगढ क्षेत्र के ग्राम मरुई के दर्जनों श्रद्वालू बाबा कल्लू दास यादव की अगुवाई में सत्यनाम पद यात्रा ने कोटवासडक में रात्रि विश्राम किया जंहा पर भब्य स्वागत किया गया सोमवती अमावस्या को सुबह पदयात्री श्रीकोटवाधाम साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार पंहुचे जंहा लिटिल दास साहेब ने पदयात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया एंव उन्हें आर्शीवाद दिया। तत्पश्चात राम प्रसाद शाहू,नान बुधई,लल्लन नंदनी शाहू,माधुरी,लक्ष्मी मनीषा,रोशनी,राम औतार विकास, राम वरदान काशीराम अमन,चेतराम, राममनोहर, हंसराज आदि पवित्र अभरन सरोवर पर आचमन कर स्वामी जगजीवन दास बड़े बाबा की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया।बाबा कल्लू दास यादव ने बताया है कि सत्यनाम पदयात्रा रविवार को जबर पुरवा गुरु जी के स्थान से शुरू हुयी जिसका कोटवा धाम पंहुच कर दर्शन पूंजन के पश्चात समापन हुआ।