अवैध तरीके से बाहर समान लगाने वाले व्यापारियों को उजजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने कड़ी चेतावनी देकर हटवाया सामान खाली कराई फुटपाथ 5 लोगो पर हुआ जुर्माना
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर अवैध तरीके से सामान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके कारण आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसमें कही ना कही अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा देने में दुकानदारो की गलतियां पाई गई जिससे राहगीरों समेत कस्बे वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे कस्बे मे जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा के साथ नगर पंचायत की टीम व पुलिस बल ने पैदल कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान मुंशीगंज बाजार से लेकर बेलहरा चौराहे तक दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकान के बाहर सामान बिखराकर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिस पर उपजिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण कारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुकान का सामान दुकान के अन्दर तक ही सीमित रखें अगर पटरी पर अवैध तरीके से अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात कई दुकानदारों ने अपना सामान स्वयं दुकान के अन्दर कर लिया। लाख समझाने पर इसके पश्चात दुकानदारों की मनमानी पर अवैध अतिक्रमण न हटाने पर नगर पंचायत कर्मियों द्वारा पांच लोगो के विरूद्ध जुर्माना वसूला गया। उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।