पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पर जानलेवा हमला, चार नामजद
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष कुमार। फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली बड्डूपुर इलाके के अंबियापुर मजरे नकटौली निवासी ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार के पुत्र ऋषिकेश को गुरुवार शाम बेहटा मोड पर कुछ लोगों ने घेर का मारने की कोशिश की। ऋषिकेश भागने में कामयाब रहा। मामले की जानकारी ऋषिकेश ने दूरभाष पर अपने पिता को दी। जानकारी के बाद प्रमोद अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा तो उसपर पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पिता प्रमोद बुरी तरह घायल हो गया। प्रमोद और उनके साथी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। भीड़ एकत्रित होते देखा हमलावर मौके से फरार हो गए। प्रधान प्रमोद ने बड्डूपुर कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर पंचराम वर्मा पुत्र मेवालाल, प्रेम नारायण पुत्र पांचाराम निवासीगण गौरगजनी व इंद्रेश वर्मा पुत्र रामघाट, कौशल वर्मा पुत्र हरिनाम वर्मा के साथ अन्य तीन हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट की है। वही ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार का कहना है कि हमलावरों को उनकी और उनके बेटे की सुपारी दी गई थी। ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला और उनका सुपारी दिए जाने का आरोप बड़े सवाल खड़ा करता है। फिलहाल मुकामी पुलिस ने मामले पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।