उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला वह पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने बांटे कंबल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात। रनियां कस्बे स्थित भगवान परशुराम मंदिर परिसर में रविवार को एक विशाल खिचड़ी भोज और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सदर विधायक और राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां उन्हें गर्मागर्म खिचड़ी खिलाई गई और ठंड से बचने के लिए 10,000 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने खुद आगे बढ़कर कंबल वितरित किए और खिचड़ी का वितरण किया। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा, “सर्दी के मौसम में गरीबों और असहायों को शीतलहर से बचाने के लिए इस कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी गरीब व्यक्ति सर्दी से परेशान न हो।” बुजुर्गों और असहायों को कंबल मिलने से उनकी स्थिति में कुछ राहत मिली और नया साल इस तरह से शुरुआत हुआ। कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि समाज के प्रति इस तरह की मदद लोगों को सर्दी के मौसम में सुकून देने का एक बेहतरीन प्रयास है। पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने कहा, “हमारा प्रयास है कि हम ठंड में किसी भी जरूरतमंद को कड़ाके की सर्दी से बचाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।” कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता जिनमें अरुण त्रिपाठी उमा द्विवेदी दुर्गा द्विवेदी सोनू मिश्रा अंशु तिवारी, ऋषभ शुक्ला, महेश तिवारी, संजय पांडे, बाउवा पाण्डेय, शिवा पाण्डेय,रामजी दुबे सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता शामिल है रहे।