कलेक्टर की अध्यक्षता में 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर बैठक हुए आयोजित* *जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन राजमाता चुकुमारी स्टेडियम में होगा
निष्पक्ष जन आलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि समारोह की तैयारियों को समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए । साथ ही अधिकारियों को समारोह तैयारी के लिए पृथक पृथक रूप से ज़िम्मेदारियां भी सौंपी गई। कलेक्टर ने कहा कि समारोह का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ होगा । साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने जिला स्तरीय समारोह में आयोजित किए जाने वाले परेड सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां किए जाने हेतु पुलिस प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कार्य सौंपा । वहीं संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। स्टेडियम की साफ सफाई मंच आदि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नगर निगम आयुक्त को सौंपी । वही कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा इनके भी तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक के दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी के सेनगुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा , एस.डी.एम राजेश शुक्ला एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।