किसान यूनियन ने पैदल यात्रा निकालकर उपजिलाधिकारी को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भरथना के उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव को सौंपा गया, सर्वप्रथम यूनियन के द्वारा किसानों के साथ अत्याचार व लूट के विरोध में यूनियन कार्यालय बिधूना रोड पड़ियापुर भरथना से ट्रैक्टर, गाड़ियों, व बैलगाड़ी के पैदल जागरूक जन यात्रा निकाली ।
जिसके बाद सभी पदाधिकारियों व सैकड़ों किसानों ने भरथना तहसील पहुंचकर राज्यपाल को सम्बोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र भरथना उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव को सौंपा , जिनमें किसानों की समस्या से जुडी प्रमुख मांगे शामिल रही , नौ सूत्रीय ज्ञापन में आवारा पशुओं की व्यवस्था, वैवाह फीडर भरथना की 11 केवी तार बदलने, किसानों को 60 वर्ष बाद दस हजार रूपए पेंशन, किसानों को मुफ्त बिजली, किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ़, पशु बाजारों को पूर्ण से खोले जाने, अनैया नदी नाला की सफाई, किसानों के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी, एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाए जाने की मांग शामिल रही । ज्ञापन देने के दौरान भरथना तहसीलदार राजकुमार सिंह भी मौजूद रहे ।
ज्ञापन देने के दौरान संजीव किसान जिला अध्यक्ष, महेश प्रताप सिंह कार्यालय प्रभारी, ब्रजेश कुमार, महेश प्रताप सिंह प्रभारी, प्रमोद, शेरा यादव, लज्जा राम समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।