समाज सेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति ने राठ की शिक्षिका नीलम कौशल को किया सम्मानित बरेली में एक गूंज संस्था ने 51 शिक्षकों को जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से किया सम्मानित

समाज सेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति ने राठ की शिक्षिका नीलम कौशल को किया सम्मानित बरेली में एक गूंज संस्था ने 51 शिक्षकों को जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान 2025 से किया सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। कस्बा के उच्च प्राथमिक विद्यालय महारानी लक्ष्मीबाई (1–8) की शिक्षिका नीलम कौशल को 5 जनवरी को जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में एक गूंज सेवा समिति के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश का पांचवा स्थापना दिवस पर जगपाल सिंह चौहान स्मृति राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान वर्ष 2025 समारोह में राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, बंटी ठाकुर और इंजी० ए० के० सिंह, डॉ. रवि शरण सिंह चौहान, सदस्य महिला आयोग पुष्पा पांडे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि नीलम कौशल राठ को सांसद छत्रपाल गंगवार द्वारा शॉल, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के अलावा, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं उत्तराखण्ड आदि राज्यों के नवाचारी 51 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की दिशा और दशा बदलने का कार्य करते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षक का पूरा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर संस्था के समस्त सदस्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।