खेत से घर आ रहे व्यक्ति के साथ नामजदों ने की मारपीट, मामला दर्ज

खेत से घर आ रहे व्यक्ति के साथ नामजदों ने की मारपीट,  मामला दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन।  

नितिन दीक्षित।  

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में खेत से घर आ रहे पीड़ित को गाँव के ही चार नामजदों ने गाली गलौज कर मारपीट कर घायल किया.  पीड़ित ने नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. क्षेत्र के गाँव नगला महान के हाकिम सिंह पुत्र राजाराम ने अपने ही भाई कायम सिंह भतीजे मोहित और सुधा, सुमन पर आरोप लगाया है कि आज सुबह 11बजे जब में खेत से घर वापस आ रहा था. उसी दौरान नामजदों ने गाली गलौज करते हुए मुझे लाठी डंडों से मारापीटा।   जिससे मुझे चोटें आई है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  .