कलेक्टर सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के संबंध मैं बैठक हुई संपन्न

कलेक्टर सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के संबंध मैं बैठक हुई संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा मथुरा। 

जिला अधिकारी मथुरा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा के संबंध में सभा संपन्न की गई। जिला मथुरा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लकर जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इस महा में स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। वही जिला अधिकारी ने बताया कि पैंमपीलेट, पोस्टर , होर्डिंग आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा अभियान चलायाजएगा। और शक्ति से पालन करायाजएगा। वही स.स.पी ने सभी पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए हैं सभी जगह ऊपर अभियान चलाया जाए गा।