परिक्रमा लगाकर लौट रही दो सगी बहनों को तेज रफ्तार कार ने रोंदा रौंदा
निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा।
मथुरा-गिरिराज जी की परिक्रमा लगाकर लौट रही दो सगी बहनोंको तेज रफ्तारकरने रौंदा एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घायल हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया।
नव वर्ष पर गिरिराज जी की परिक्रमा देकर दो सगी बहनें तनु और पायल अपने घर लौट रही थी। तभी गोवर्धन तहसील की तरफ से तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें के तनु की मौके पर पहुंच मौत हो गई। तथा घायल तनु को वहां मौजूद लोगों ने इलाका पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल तनु को जिला चिकित्सालय मथुरा भरती कराया। सगी बहनों का पिता गोवा में मजदूरी करता है। सूचना मिलने पर वह गोवा से ट्रेन द्वारा मथुरा आ रहा है।