धर्म नगरी वृंदावन में कोहरे ने वाहनों की रफ्तार करी धीमी

धर्म नगरी वृंदावन में कोहरे ने वाहनों की रफ्तार करी धीमी

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा।

मथुरा/वृंदावन मैं सुबह से ही कोहरा आय नजर वाहनों की रफ्तार हो गयी धीमी सुबह से कोहरा छाया रहा जिससे की वाहनो की रफ्तार हो गई धीमी। जिस से जगह-जगह आग जलाकर आग सेखते हुए नजर आए लोग । वहीं दूसरी तरफ आज बृहस्पतिवार वेलवन माटं मैं लक्ष्मी जी का मेला लगा। जिस्म की भारी संख्या मे श्रद्धालु पहचे और लक्ष्मी जी के दर्शन किए। कोहरे के कारण वहां धीम गति से चले लेकिन शाम हते-होते आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई।