अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने प्रियंक श्रीवास्तव

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने प्रियंक श्रीवास्तव

सूरज कुमार झाँसी | अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव प्रियंक श्रीवास्तव को बनाए जाने पर कायस्थ समाज व जिला इकाई ने खुशी जताई है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद आशीष श्रीवास्तव ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुप श्रीवास्तव (आईआरएस, सेवानिवृत्त) की संस्तुति व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सहमति पर युवा शाखा का प्रदेश महासचिव प्रियंक श्रीवास्तव को नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि प्रियंक श्रीवास्तव का समाज के प्रति समर्पण और उनकी नेतृत्व क्षमता महासभा की युवा शाखा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। और युवाओं के बीच एकता और जागरूकता बढ़ेगी। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव प्रियंक श्रीवास्तव ने समाज के उन्नति के प्रति अपने दृढ़संकल्प को लोगों से साझा किया। भविष्य की योजनाओं में कायस्थ समाज की उन्नति का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी कायस्थजनो से एक होने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव को ह्रदय से आभार प्रकट किया इस नियुक्ति पर दीपक श्रीवास्तव, रूपल श्रीवास्तव, इंजी. मयंक श्रीवास्तव, कौशल खरे, ऋषि भटनागर, राघवेंद्र खरे, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, यतेंद्र श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, स्पृहा श्रीवास्तव, रोहित सक्सेना, श्याम खरे, आशीष सक्सेना इत्यादि सामाजिक व मित्रों ने भेंट, फ़ोन संचार व सोशल मीडिया के माध्यम से सुभकामनाये प्रेषित की.