पुलिस के इनामिया बदमाशों से हुई मुठभेड़, तमंचा कारतूस और बाइक की बरामद
सूरज कुमार झांसी। जेलर पर हमला करने वाले फरार चल रहे दो आरोपियों अमित यादव और अमर से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। दोनो के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। स्वाट और नवाबाद पुलिस की यह कार्यवाही मुस्तरा स्टेशन के पास हुई। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को जेलर कस्तूरी लाल पर हमला करने के दो फरार चल रहे आरोपियों को एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में स्वाट ओर नवाबाद की पुलिस टीम ने मुस्तरा स्टेशन के पास जंगलों में घेर लिया। दोनो आरोपी अमित यादव ओर अमर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस टीम ने जबाव में फायरिंग करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद कर ली। पकड़े गए आरोपी अमित यादव पर एसएसपी की ओर से पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।