कपड़ा व्यापारी से 50 हजार की ठगी, दो क्रेडिट कार्ड से निकाले रुपए
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। साइबर अपराधियों ने नगर के एक कपड़ा व्यापारी से 50 हजार की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार हुए व्यापारी का कहना है कि उसने पिछले दिनों अपनी लिमिट के लिए स्टेट बैंक में एप्लाई किया था। बृहस्पतिवार शाम को ठगी करने वाली महिला ने उन्हें फोन किया था और उनसे लिमिट के संबंध में बात की थी। उन्हें लगा कि बैंक से ही कॉल होगी, लेकिन बाद में ऐसा हुआ कि उनसे ठगी हो गई है। व्यापारी ने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस को सूचना दे दी है। नगर के मोहल्ला संख्या दो निवासी कपड़ा व्यापारी कौशल देवल ठगी का शिकार हुए हैं। कौशल देवल के मुताबिक उन्होंने पिछले एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट को एप्लाई किया था। उस समय कहा गया एक से 14 दिन के बाद कॉल आएगी। बीती शाम को जब उनके पास एक महिला की कॉल आई तो उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बात करने की बात कही थी। उसके बाद उन्होंने उनसे लिमिट के संबंध में जानकारी ली थी उसके कुछ देर बाद ही देखा कि उनके दो एसबीआई क्रेडिट कार्ड 50 हजार रुपए निकल गए हैं। खाते से इस धनराशि के निकल जाने के बाद जब उन्होंने इस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो बात नहीं हुई तब उनमें खलबली मच गई। उन्होंने कई अन्य व्यापारियों से इस संबंध में चर्चा की। कपड़ा व्यापारी कौशल देवल ने बताया कि उनसे 50 हजार की ठगी हुई है इस संबंध में साइबर थाना पुलिस में शिकायत की है। इधर कपड़ा व्यापारी से ठगी के बाद से अन्य लोगों में भी खलबली सी मच गई। बताते है कि क्षेत्र के के लोगों से साइबर अपराधियों द्वारा पहले भी इसी तरह ठगी की जा चुकी है।